Anupama Latest Update: Pakhi और Anu में से किसे चुनेगी अनुपमा
Anupama Latest Update: अधिक, Pakhi को भरकाता है कि उसकी माँ ने जो किया वो ठीक नहीं है। उसके ओलरेडी 3 बच्चें हैं फिर भी बच्चा गोद लेने की क्या जरूरत थी।
सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुज, अनुपमा से छोटी अनु को लेकर बात कर रहा है। अनुज कहता है कि “छोटी अनु की देखभाल मैं कर लूंगा, तुम बस किंजल का ध्यान रखना। उसे ये नहीं लगना चाहिए कि छोटी अनु के आने से तुम उसपर ध्यान नहीं दे पा रही हो।”
अनुपमा कहती है कि ऐसा नहीं होगा मैं सबकुछ संभाल लूंगी। वो अनु को घर लेकर आते हैं। इधर काव्या अनु की वीडियो देखकर मुस्कुरा रही होती है। वो वनराज से कहती है कि एक बच्चा, पति पत्नी को और करीब ले आता है। साथ ही बच्चा गोद लेने की बात भी करती है। इसपर वनराज उसे गुस्से से देख रहा होता है।
अगली सुबह जब अनुपमा सोकर उठती है तो देखती है कि अनु बिस्तर पर है ही नहीं। अनुपमा और अनुज साथ मिलकर पूरे घर में अनु को ढ़ूढ़ते हैं लेकिन वो कहीं नहीं मिलती है। अनुज का ध्यान बाहर के दरवाजे पर जाता है। वो देखता है कि बाहर का गेट खुला है।
जब दोनों बाहर जाकर देखते हैं कि वहाँ अनु पौधे में पानी डाल रही होती है। अनुपमा और अनुज वहीं सीढीयों पर बैठकर उसे निहारते हैं। वो पौधे में पानी डालने के बाद नल को बंद करने जाती है। नल ठीक से बंध नहीं होता है इसलिए वो नल के नीचे बाल्टी लगा देती है। उसकी समझदारी देखकर अनुपमा मंत्रमुग्ध हो जाती है।
इधर वनराज को जॉब के लिए कॉल आता है। वो घर में सभी को इस बात की जानकारी देता है तो सब खुश हो जाते हैं। वहीं कमरे से दौरते हुए परितोष आकर सबको बताता है कि उसे एक मल्टीनेशनल कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आया है। ये बात सुनकर काव्या कहती है कि ये सब अनु की वजह से हुआ है। उसके शुभ कदम घर में पड़ते ही सब अच्छा होने लगा है।
जॉब इंटरव्यू की वजह से परितोष, किंजल को डॉक्टर के पास न ले जाने के कारण परेशान हो जाता है। इसपर किंजल कहती है कि कोई बात नहीं है वो मम्मी के साथ चली जाएगी। इस बात को सुनकर वनराज किंजल से पूछता है कि क्या वो अपनी बेटी को छोड़कर मेरी बेटी के लिए आ सकेगी।
अनुपमा किचन में सबके लिए हॉट चॉक्लेट बनाती है। किचन में अनुपमा के अलावा अनुज, अनु, सारा और काका भी होते हैं। अनुज, अनु के लिए मार्समेलो लेकर आता है। वो बाकी लोगों के ग्लास में मार्समेलो डालती है और आखिरी में खुद के ग्लास में डालती है।
सारा की आँखों में ये देखकर आँसू आ जाते हैं। वो कहती है कि हम सभी को जितना मिलता है उससे अधिक की चाह रहती है लेकिन अनु थोड़े में कितनी खुश हो जाती है। इस बात पर काका कहते हैं कि अनुज भी ऐसा ही था। वो भी कितने समय तक जूते को सिलवा कर पहनता था।
इधर फोन पर अधिक, Pakhi को भरकाता है कि उसकी माँ ने जो किया वो ठीक नहीं है। उसके ओलरेडी 3 बच्चें हैं फिर भी बच्चा गोद लेने की क्या जरूरत थी। साथ ही वो लोग इस बात से भी खुश हो जाते हैं कि अब अनु के आने से अनुपमा और अनुज का ध्यान उन दोनों पर नहीं जाएगा।
Pakhi से बात करने के बाद अधिक अपनी बहन को भी समझाता है कि वो अनु से प्यार से बात करें ताकि अनुपमा के गुडबुक्स में आ सके। यहीं ये एपिसोड समाप्त हो जाता है।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और अनुज, अनु के स्कूल में एडमिशन के लिए Pakhi का स्कूल चूनते हैं। इस बात पर Pakhi बहुत नाराज होती है। वो अनुपमा से कहती है कि अगर वो अनु का एडमिशन उसके स्कूल में कराएगी तो वो कॉलेज नहीं जाएगी। अब या तो Pakhi या फिर अनु, किसे चुनेगी अनुपमा ये तो अगले एपिसोड में पता चलेगा। Also Read: Anupama Latest Update: क्या Kinjal और छोटी अनु का एक साथ ध्यान रख सकेगी अनुपमा
;”