Anupama Latest Update: क्या Kinjal और छोटी अनु का एक साथ ध्यान रख सकेगी अनुपमा
वनराज कहता है कि अनुपमा अब अपने नए परिवार के साथ बिजी है। उसके पास अब Kinjal लिए समय नहीं है।
अनुपमा जब भी कुछ अलग करने की कोशिश करती है शाह परिवार का तीन सदस्य हमेशा उसे इस बात का एहसास दिलाता है कि उसने कितना गलत फैसला लिया है जिसमें सबसे पहला नाम वनराज शाह का है, दूसरा लीला का और तीसरा परितोष का। हालांकि इस बार ऐसा लगता था कि समर, पाखी और Kinjal भी अनुपमा के इस फैसले का विरोध करेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि वो अपने बच्चों से बात करने के लिए जाती है। और काव्या छोटी अनु के साथ वक्त बिताती है ताकि अनुपमा को बच्चों के साथ वक्त मिल सके। अनुपमा उनसे कहती है कि वो अपनी माँ को माफ कर दे। पारितोष ने कहा कि ये उसकी माँ का नहीं बल्कि अनुज का फैसला है जिसे मानने के लिए वो मजबूर हो गईं। पहले वो वनराज और लीला की बात सुनती थी और अब अनुज की।
इस बात का खंडन करते हुए समर कहता है कि उसे बिलकुल अच्छा नहीं लगा जब छोटी अनु के उसे मम्मी कहा। समर ने अपनी बात परितोष को समझाते हुए कहा कि “भाई आप भी पापा बनने वाले हो तो इस बात को आप बेहतर समझ सकते हो कि पिता बनने का सुख कैसा होता है। मम्मी के तरफ से नहीं अनुज की तरफ से सोचो।”
समर की बात का समर्थन करते हुए पाखी ने कहा कि “समर ठीक कर रहा है। मम्मी हमारे लिए इतना करती है तो अगर अनुज के लिए कर दिया तो क्या हो गया।” पाखी की समझदारी को देखकर अनुपमा हैरान रह गई।
इधर वनराज और लीला ये बात कर रहे हैं कि अनुज एक पक्का बिजनेसमैन है। सारी प्रॉपर्टी अनुपमा के नाम कर चुका है लेकिन वो हमारे बच्चों को न मिले इसलिए एक बच्ची को गोद ले लिया। ये बात पाखी सुन लेती है।
वहीं काव्या, छोटी अनु के लिए चॉकलेट मिल्कशेक बनाकर लाती है। वहाँ काव्या और छोटी अनु के अलावा Kinjal भी बैठी रहती है जो ये सोच सोच कर परेशान हो रही है कि अब इस बच्ची की वजह से अनुपमा उसपर ध्यान नहीं देगी। उसे डर लग रहा है कि अब उसके बच्चे का ध्यान कौन रखेगा।
हालांकि काव्या उसे समझाती है कि अनुपमा को पता है कि चीजों को कैसे मैनेज करना है। अनुपमा को जब शाह हाउस आना होगा तो वो छोटी अनु को साथ ला सकती है और जब तक अनुपमा किंजल का ख्याल रखेगी तब तक छोटी अनु, काव्या के साथ रहेगी।
काव्या की बात सुनकर किंजल थोड़ा स्ट्रेस फ्री हो जाती है। तभी अनुपमा वहाँ आकर किंजल से कहती है कि वो अपना प्रॉमिस नहीं भूली है। वो उसके बच्चे का ध्यान रखेगी।
वहीं परितोष और समर एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं। पारितोष कहता है कि मम्मी पता नहीं कब अपने लिए कुछ करेंगी। पहले पापा और अब अनुज के कहे अनुसार चलती है। समर इस बात का विरोध करते हुए कहता है कि ऐसा नहीं है। मम्मी को अनुज से फोर्स नहीं किया है। पारितोष कहता है कि हाँ लेकिन इस वजह से वो अब मेरे बच्चे का ख्याल नहीं रख पाएंगी।
समर इस बात पर गुस्सा होते हुए पारितोष से कहता है कि वो सेलफिश हो रहा है। जब बच्चा उसका है तो ख्याल भी परितोष को रखना चाहिए न कि मम्मी को।
इसके बाद अनुपमा, अनुज और छोटी अनु शाह हाउस से विदा लेकर चले जाते हैं और एपिसोड यहीं पर खत्म हो जाता है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा अपने घर में छोटी अनु को खेलते हुए देखती है। इधर किंजल को डॉक्टर से चेकअप के लिए जाना था। Kinjal, परितोष से कहती है कि वो अनुपमा के साथ जाएगी।
इस बात पर वनराज कहता है कि अनुपमा अब अपने नए परिवार के साथ बिजी है। उसके पास अब Kinjal लिए समय नहीं है। Also Read: Anupama Latest Update: क्या छोटी अनु के आने से अपने बच्चों से दूर हो जाएगी अनुपमा