Skip to content
Menu

सीरियल अनुपमा में जब देखो कोई न कोई किसी को धोखा देता रहता है। पहले अनुपमा के एक्स-पति Vanraj ने उसे काव्या के साथ मिलकर धोखा दिया, इसके बाद अनुपमा और वनराज के बड़े बेटे तोषु ने कंजिल को धोखा दिया, उधर अनुज के बड़े भाई अंकुश ने अपनी पत्नी बरखा को धोखा दिया। और अब Vanraj की पत्नी काव्या ने Vanraj को धोखा दे दिया है। जी हाँ इस समय सीरियल में यही चल रहा है।

Vanraj ने सुनी अनुपमा और काव्या की बातें

दरअसल काव्या के लिए घरवालों ने एक फंक्शन रखा था जिसके दौरान ही काव्या ने अनुपमा को बताया कि जिस बच्चे के लिए सभी घरवाले खुश हैं वो तो वनराज का है ही नहीं, वो तो काव्या के पहले पति अनिरुद्ध का है। वनराज से प्यार न मिलने की वजह से उसने अनिरुद्ध के साथ संबंध बनाया और प्रेग्नेंट हो गई।

काव्या को लगा कि वो ये बात अनुपमा को बताकर अपना बोझ हल्का कर लेगी लेकिन दरवाजे के पीछे से वनराज ने उसकी बात सुन ली और अब वो ये सोच-सोचकर पागल हो रहा है कि ये जो हुआ है वो सच है भी या नहीं। इधर काव्या और वनराज का मैटर शुरू भी नहीं हुआ कि अंकुश अपने नाजायज बेटे को लेकर कपाड़िया हाउस पहुँच गया।

Vanraj ने दिया बरखा का साथ

Vanraj

ये देखकर बरखा आपे से बाहर हो गई और अंकुश के नाजायज बेटे को अपनाने से इंकार कर दिया। अंकुश और बरखा के बीच बहुत बहस हुई और बरखा ने अंकुश को थप्पड़ मार दिया। बरखा बार-बार अनुपमा से कहती रही कि वो अंकुश को समझाए लेकिन अनुपमा लगातार चुप रही।

इसी बीच Vanraj ने बरखा से कहा कि अंकुश जो कर रहा है वो गलत है। बरखा को अंकुश की नाजायज बेटे को नहीं अपनाना चाहिए। ये सुनकर काव्या और अनुपमा वनराज को देखने लगे। काव्या को ये एहसास हुआ कि शायद वनराज को उसका सच पता चल चुका है, लेकिन अगर ऐसा है तो वो कुछ बोल क्यों नहीं रहा।

इन सभी रिश्तों के बीच एक और रिश्ता है जो टूटने वाला है- वो है अनुपमा की बेटी पाखी और अधिक का। पाखी और अधिक जिन्होंने भागकर शादी की थी आज उस जगह पर खड़े है जहाँ उनका रिश्ता टूटने के कगार पर आ चुका है।

अधिक की पाखी पर गुस्से में आकर हाथ उठाया था जिसकी वजह से पाखी ने ये तय किया है कि वो अधिक से डिवोर्स लेगी लेकिन फिलहाल वो चुप है क्योंकि घर में पहले ही कई परेशानी चल रही है। वो सही वक्त का इंतजार कर रही है।

अब क्या करेगा Vanraj?

फिलहाल सीरियल अनुपमा में यही चल रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये काफी दिनों से एक ही तरह की कहानी को रिपीट मोड पर चला रहा है। खैर अब देखना ये है कि क्या काव्या को Vanraj उसके नाजायज बच्चे के साथ अपनाता है? क्या अंकुश का नाजायज बेटा कपाड़िया हाउस में टिका रहता है? क्या पाखी सबको अधिक का सच बता पाती है? और क्या अनुपमा इन सभी को संभालने में कामयाब होती है? ये जानने के लिए देखते रहिए अनुपमा और पढ़ते रहिए सीरियल अपडेट।

ये भी पढ़ें: “मुझे गोल्ड डिगर कहा है”- Nora Fatehi ने लगाया इस बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आरोप

Pragati Raj

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stop Copying ....Think of Your Own Ideas.