Doctor Strange Madness of multiverse का रिव्यू तो होता रहेगा, पहले मैं अपना IMAX cinema का experience बताता हूँ।
Doctor strange 2 की online tickets एक महीने पहले, यानी 7 अप्रैल को ही open हो गई थी। ये पहला मौका था जब मैंने IMAX की tickets बुक थी और 3 tickets की cost 2732 रुपए (Including processing Fee) पड़ी थी। यानी एक ticket की कीमत 910 रुपए। यकीन मानिए आज से 4 साल पहले मैं इतने पैसे में 9 films देख लेता था (कम से कम 3 तो अब भी देख लेता हूँ)
अब क्योंकि seats expensive थीं expectations भी बहुत ज़्यादा हो गई थीं। पर मैं जैसे ही Theatre में घुसा, मुझे ticket price reasonable लगने लगा। IMAX का sitting arrangement, sound quality, SCREEN SIZE, सब कुछ लाजवाब था और फिल्म से पहले IMAX का 3D animation ही पैसा वसूल लग रहा था। सच कहूँ तो अब तक की देखी 3D फिल्म्स आज के तजुर्बे के आगे अप्पू राजा लग रही थीं।
अब आते इस Doctor की एक और strange सी कहानी पर
Doctor Strange की शुरुआत ही एक universal fight से होती है। आपने trailer में एक सफेद बाल वाला doctor strange देखा होगा, ये Defender doctor strange है जो book of Vishanti (मायावी जादूगरों की बाइबल समझ लो) लेने के लिए, America नामक लड़की को बचाने के लिए, इस book को पढ़ना चाहता है पर एक साला ‘आग का गोला’ इनकी रेल बना देता है। अचानक लड़की पर Torture होता है और वो Star बनाती हुई multiverse का portal खोल देती है।
अब ये mini America हमारे doctor strange के universe में घुस आती है और Romio Squad रहित new york में ये एक आँख वाला octopus भी लड़की को follow करता आ जाता है। इस monster को पीटने के बाद doctor strange खुद के ही एक version को मरा हुआ देखता है।
मुसीबत stretchable बनियान जैसी फैलती देख strange पहुँचता है Wanda के पास और मदद माँगता है।
(अब दिल थाम के बैठना दोस्तों – spoiler alert – इसके आगे का एक paragraph कुछ राज़ खोलने वाला है)
Wanda मदद करना तो दूर, उल्टा नन्ही America को पकड़ने के लिए, उसकी powers हड़पने के लिए खुद कमर-ताज और doctor strange की हड्डियाँ चटकाने पहुँच जाती है। इतना ही नहीं, Wang the sorcerer supreme के nut bolt भी ऐसे ढीले कर देती है कि बिचारा उठने को तरसता है।
यहाँ से फिल्म universe दर universe इस लड़की को बचाने की और Scarlett witch के proper डैन्जर डायन बनने की दास्तान है जिसमें इंसानों से तिगुना VFX है और emotions से चौगुना action है।
Acting की बात करूँ तो इसमें सबसे important character, बल्कि मैं लिखूँ asset बनी teenager Xochitl Gomez (फिल्म में – America Chavez) बिल्कुल दिव्या खोसला सी acting करती नज़र आई है। न चेहरे पर expression हैं न body language में दम। यूं लग रहा था कि कोई college going लड़की की गर्मियों की छुट्टियों में work shop के बहाने फ्री में फिल्म में काम करवा लिया है।
Chiwetel Ejiofor (mordo) वर्ल्ड क्लास ऐक्टर हैं, पर इस फिल्म में waste हुए हैं। उनके हिस्से कुछ बेहतर आ सकता था। बाकी Patrick stewart (Charles Xariver), Heyley Atwell (Captain Carter) के छोटे-छोटे रोल भी दमदार हैं। Christine बनी Rachel McAdams भी ज़रा बड़े camio में रास आई हैं।
इसमें भीड़ तो और भी है लेकिन अब आपको Wanda maximoff उर्फ Scarlett witch उर्फ Elizabeth Olsen के मस्त outfit के बारे में बताता हूँ। हाँ outfit के बारे में ही, क्योंकि acting तो सब जानते हैं कि ये actress गजब की करती है। फिल्म में Doctor strange से ज़्यादा screen time Elizabeth olsen को मिला है और उन्होंने अपने role में पूरी जान झोंक दी है।
Benedict Cumberbatch या मैं लिखूँ doctor strange का character इस बार बहुत weak लगा है लेकिन acting बहुत-बहुत शानदार है। असल में फिल्म के सीन में Benedict हैं तो डेढ़ में Elizabeth, बाकी बचे आधे में ये दोनों नज़र आ रहे हैं। benedict का अपने हर version को अलग expression देना कमाल लगा है।
Direction के मामले में Sam Riami (अरे वही EVIL dead वाले, अच्छा पुरानी spider-man 1-2-3 वाले) ने marvel की अबतक की चली आ रही फिल्मों से बिल्कुल अलग direction किया है। फिल्म को adventure से ज़्यादा horror बनाने की कोशिश की है जो MCU fans के लिए bilkul नया experience है और कुछ के लिए खिचड़ी तहरी सा disappointing भी है। Bad strange और Doctor strange के बीच की musical फाइट भी बहुत बेतुकी, बहुत हल्की लगी है।
इतने universe, इतनी jumps दिखाई हैं कि दिमाग लस्सी होने लगता है। एक जगह तो dialogue भी है कि – This is universe number 838 and you are from 616 – मानों एक universe से दूसरे universe में DTC की बस service चल रही है।
Michael Waldron ने कहानी अच्छी लिखी है, अपने franchise से जोड़ी भी logically सही है पर Screen play इतना raw, इतना गड्ड-मड्ड रखा है मानों Barista cold coffee में किसी ने गन्ने का रस मिला दिया हो।
कुछ Dialogues दमदार हैं –
“Things just got out of our hands”
“I love you, I love you in every universe”
“I meant to rule over this world, but don’t what that, I just want to be with my boys”
(Context तो प्रभु फिल्म देखकर ही समझ आयेगा)
VFX की तो बात ही क्या करूँ, Clyde Ochas की मेहरबानी से फिल्म में 70% action है और उसमें से 90% VFX और CGI भरोसे है और अबतक किसी MCU movie में ऐसा VFX नहीं दिखाया गया है। (Doctor strange प्रथम में भी नहीं)
Denny Elfman का म्यूजिक अच्छा है, असरदार है।
लेकिन doctor Strange का ये दूसरा पार्ट एक ऐसी मिठाई है जिसमें ढेर सारा खोया है, बहुत सारे मेवे हैं, कई किलो देसी-घी है पर मुँह में रखते ही पता चलता है कि हलवाई चीनी डालना भूल गया है।
जी हाँ, लिखते-लिखते दिमाग की तहरी (Gullak fans disappointment पढ़ें) हो रही है पर fact यही है कि फिल्म में emotional touch नहीं है। जबकि फिल्म की पूरी कहानी Wanda के extreme love becomes oppression पर बेस्ड है फिर भी, फिल्म में वो human touch नहीं है जो पहली Doctor strange में था, जबकि वो बहुत simple, बहुत प्यारी लेकिन intial stage पर बनी फिल्म थी। दूसरा एक ही फिल्म में इतना कुछ दिखाने की कोशिश की गई है कि फिल्म छोटी लगती है।
Doctor Strange में शुरु से लेकर अंत तक Hero हंगामा के राजपाल यादव सरीखे पिटना भी बहुत से दर्शकों को बुरा लग सकता है पर ये चीज़ तो Taika Watiti की फिल्म Thor Ragnarok में भी थी। फिर भी फिल्म क्लास बनी थी।
कुलमिलाकर marvels के कट्टर भक्तों के लिए भी ये फिल्म ये बड़े पैकेट में बड़ा धमाका होने के बावजूद छोटा damage साबित हो सकती है।
अगर आप नये-नये marvel fan हैं पर Doctor strange देख चुके हैं तो इस फिल्म को देखन से पहले Wanda-Vision season 1 भी देखिए, Spider-man no way home तो ज़रूर देखिए, Xmen series की कम से 5 फिल्में देख चुके हों तो सोने पे सुहागा। लेकिन इन सबसे पहले Disney की Animated Series WHAT IF ज़रूर ज़रूर देखें। उसके 10 episodes देखे बिना ये फिल्म समझ नहीं आयेगी।
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा पनौती review पढ़ने के बाद ये छत्तीस फिल्में देखने से अच्छा नहीं है कि Multiverse of madness को ही किनारे कर दें, तो ऐसा बिल्कुल मत कीजिएगा।
हाँ, आप फिल्म को कुछ दिनों के लिए टाल सकते हैं, हबड़-तबड़ में, मेरी तरह 910 रुपए प्रति ticket+320 रुपए प्रति Pepsi के खर्चे से बचकर नॉर्मल 3D में 70 रुपए की ice tea के साथ भी देख सकते हैं पर MCU से जुड़े हैं, आगे जुड़े रहना चाहते हैं, RRR से अभी 10 गुना बेहतर 3D experience लेना चाहते हैं तो फिल्म miss न करें।
Rating – 6.5/10*
एक बात और, आप भारत भर के किसी भी शहर में हो, Doctor strange या कोई भी फिल्म देखना चाहते हों तो यहाँ comment करके शो के बारे में जानकारी ले सकते हैं। Hall के ticket price से लेकर, उसकी condition और वहाँ समोसा कितने का मिलता है या भेलपुरी कितने में बनती है, ये सारी जानकारी आपको provide की जाएगी।
Doctor के strange सा ये Review अच्छा लगे तो share करें, कुछ कमी लगी हो तो सुधारने में मदद करें और इस review से बिल्कुल ही disagree हों तो आयें बहस करें।
आपका फिल्मी दोस्त –
Also read – Heropanti 2 Review: पिछवाड़े में घुसी गोली निकलने के बाद जो मटक-मटक नाच ले, वो है असली टाइगर
May 6, 2022 @ 6:48 PM
हम इंतजार करेंगे rent पर देख लेंगे ott पर 🙄तब तक ये what if but भी देखनी है निश्चय ही सिनेमा हाल मे बचेगी नहीं तब तलक. Tips ये चाहिए कि ये भयंकर वाली 4d फिल्म अपने मोटे चश्मे के उपर चढ़ा कर देखनी होगी ना, दो साल पहले तक तो बड़ा uncomfortable था ये चश्मे के साथ 4d इंजॉय करना 😥
May 6, 2022 @ 6:58 PM
सुषमा जी, जो imax में 3D चश्मा मिलता है वो औसत चश्मों से दुगना बड़ा होता है. 4D में भी यही हाल है. मैं खुद चश्माधारी हूँ तो जानता हूँ एक चश्में पर दूसरा चश्मा थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन थोड़ी देर बाद comfortable हो जाता है. ध्यान चश्में पर नहीं, फिल्म पर लग जाता है.
May 6, 2022 @ 6:56 PM
Review damdaar hai aapka share karti hoon ❣️
May 6, 2022 @ 6:59 PM
बहुत शुक्रिया आपका. sharing is caring
May 6, 2022 @ 7:42 PM
सर् जी टिकट की emi करवाने के लिए क्या करना होगा
May 6, 2022 @ 7:46 PM
किडनी गिरवी रखनी होगी। असली किडनी, राजमा देने से काम नहीं चलेगा
May 6, 2022 @ 9:37 PM
After reading your lines I m more eager to watchout this movie
May 6, 2022 @ 9:44 PM
I m not expert at hindi writing but Definetly the writer has composed the review in such a way . I cannot stop my self further watching out the Movie Dr strange.
May 7, 2022 @ 12:01 AM
Thanks for your appreciation, this means a lot. You will read movie reviews in ENGLISH soon. We are working on it.
May 6, 2022 @ 11:24 PM
रिव्यू पढ़ने के बाद अब सोचना पड़ेगा कि मूवी पर टाइम वेस्ट करना ठीक रहेगा या नहीं। पहले तो बहुत मन था पर अब नही हो रहा
May 6, 2022 @ 11:55 PM
ऐसा नहीं लगेगा, टाइम waste तो बिल्कुल नहीं होगा, बस यूँ समझिए हमारी expectation ज़्यादा हाई थी
May 7, 2022 @ 12:02 AM
Wanda vision देखी नहीं, what if भी नाम सुन रखा है। पर डॉक्टर देखूंगा तभी जब अच्छी क्वालिटी में टेलीग्राम पे आ जायेगी।😀
क्योंकि आप टिकट की ईएमआई पर किडनी मांग रहे है जब की मैं तो पूरी टिकट ही फ्री में मांगने की सोच रहा था, पर जब ईएमआई पर किडनी तो जाहिर है फ्री में टिकट पर जान देने से अच्छा है की वैट किया जाएं 😂
अब बात करते है रिव्यू की।
स्पॉयलर तो न दिया आपने पर आंखे जरूर खोल दी, बड़ी बड़ी एक्सपेक्टेशंस लेने के बाद मूवी देखे और बाद में पता चलें की दिमाग की सीधे लस्सी बनी है तो दिल टूट जाता पर आपने फिल्म में रही minor गलतियों को बताकर दिल टूटने से बचा लिया भैया।😊
गलतियों को माइनर इसलिए बोल रहा हूं की MCU के एक die hard fan को आप MCU के नाम पर कुछ भी परोस दोगे तो वो उसे अबतक की बेस्ट फिल्म ही मानेगा, ये अब उसके डीएनए में आ गए है।😀
रिव्यू के लिए “सहर”भाई साहब को लभ जु 😘🙏❤️
May 7, 2022 @ 12:05 AM
तभी लिखा था कि फिल्म न देखने की सोचे भी नहीं, फिल्म तो ज़रूर देखिये पर बड़े-बड़े graphics से दिल में बड़े बड़े अरमान मत जगाइए. बाकी telegram पर तो वो मजा नहीं आयेगा, पर कुछ नहीं से तो अच्छा ही है.
May 7, 2022 @ 6:45 AM
अद्भुत रिव्यू है बंधु, जल्द ही पार्थ युग के साथ देखने जाता हूँ
May 7, 2022 @ 11:53 PM
शुक्रिया की पहले देखने वाली सीरीज सजेस्ट कर दी.. अब पहले what if देखता हूँ फिर x मेन उसके बाद डॉक्टर स्ट्रेंज से मिलूंगा।
May 8, 2022 @ 3:35 AM
आभार आपका, जुड़े रहीये।