Skip to content
Menu

Upcoming Film: इस साल की सबसे बड़ी film में पठान और दूसरी आदिपुरुष शामिल है। जहां शाहरुख की पठान को लोगों का बहुत प्यार मिला वहीं आदिपुरुष की आलोचना करते लोग थक नहीं रहे हैं। अगर आप भी पिछले हफ्ते आदिपुरुष देखकर आए हैं और उसे भर-भरकर कोस रहे हैं तो आपको कुछ बेहतरीन फिल्म और सीरीज देखने की जरूरत है।

इस हफ्ते सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते की लिस्ट में कौन कौन सी film शामिल है जिन्हें आप देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Manoj Muntashir के जीवन में धनिया बोने का श्रेय मनोज ने अपनी दादी को दिया है

एलिमेंटल

डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म एलिमेंटल अपने ट्रेलर के जरिए ये दावा कर रही है कि ये एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। Film की कहानी एक ऐसे समाज की है जहाँ हर एलिमेंट- हवा, धरती, अग्नि, पानी और आकाश एक साथ रहते हैं। सबका अपना अलग काम है और कोई किसी के एरिया में नहीं आता है, लेकिन क्या होगा जब अग्नि को पानी से प्यार हो जाए। है न मजेदार, अगर आप एनिमेटेड फिल्में नहीं देखते हैं तब भी इस फिल्म को जरूर देखें। ये मस्ट वॉच फिल्म है।

रफूचक्कर

Upcoming film

जियो सिनेमा पर हर हफ्ते कुछ न कुछ रिलीज हो ही रहा है। बीते एक हफ्ते से जियो सिनेमा पर वेब सीरीज रफूचक्कर का एक-एक एपिसोड डेली अपलोड हो रहा है। सीरीज का आखिरी एपिसोड आज रिलीज कर दिया गया है। सीरीज की कहानी एक कोण मेन की है जो अपना भेष बदलकर चोरी करता है जो कि लोगों के लिए देखना मजेदार होगा। इस सीरीज में कोण मेन की भूमिका अभिनेता मनीष पॉल प्ले कर रहे हैं।

टिकू वेड्स शेरू

Upcoming film

नवाजुद्दीन शिद्दकी और अवनीत कौर स्टारर film टिकू वेड्स शेरू भी इस हफ्ते अमेज़न प्राइम पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी दो ऐसे पति-पत्नी पर आधारित है जो बॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। साथ ही फिल्म में दोनों किरदारों की लव स्टोरी पर भी फोकस किया जाएगा। फिल्म कंगना रनौत द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है।

1920: हॉरर्स ऑफ़ द हार्ट

Upcoming film

अगर आप हॉरर film देखने के शौकीन हैं तो इस हफ्ते तैयार हो जाइए 1920 देखने के लिए जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में लीड रोल में अभिनेत्री अविका गौर नज़र आएंगी। फिल्म की कहानी एक बेटी के माँ से बदला लेने पर आधारित है जिसमें हॉरर का तड़का लगाया गया है।

केरल क्राइम फाइल्स

Upcoming film

सच्ची घटना पर आधारित केरल क्राइम फाइल्स एक वेश्या के मर्डर के इन्वेस्टिगेशन पर आधारित फिल्म है। ट्रेलर के अनुसार फिल्म में पुलिस को केस के मामले में कोई भी सुराग नहीं मिलता है और वो अपना पूरा ध्यान कातिल को पकड़ने में लगा देती है। ये film डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

Pragati Raj


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stop Copying ....Think of Your Own Ideas.