Sex- एक ऐसा टॉपिक जिस पर बात करने से हर कोई बचता है। हमारे घर में तो सेक्स वर्ड अगर सुनाई दे जाए तो सब ऐसे बिहेव करते हैं जैसे सुना ही न हो। जब इस वर्ड से मेरा पहला इंट्रोडक्शन हुआ तो मेरे मन में सभी की तरह बहुत सवाल आए लेकिन जैसे ही मैं मम्मी के सामने ओवरी, पेनिस, स्पर्म जैसे शब्द के बारे में पूछती तो मम्मी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन बनकर अपने कानों पर हाथ रखते हुए ठाकुर जी को याद कर “हे माँ माता जी” करने लगती।
लेकिन, मन में जो सवाल थे उसका कुछ तो करना ही था। एक दिन मेरी डांस टीचर से बातचीत में मैंने उनसे ये सवाल पूछ लिया, जो समझ आया वो ये था कि Sex – पति की चाहत है और पत्नी की पति के प्रति जिम्मेदारी। मानों पत्नियों के लिए ये जरूरी ही न हो। हिंदी फिल्मों में भी जब भी कोई आदमी एक औरत से प्यार करने की कोशिश करता है तो वो झिटक देती है जैसे उसका काम ही यही हो। Sex के लिए पूछने पर महिलाओं का एक बार में मान जाना चरित्रहीन होना माना जाता है।
ये भी पढ़ें: Manoj Muntashir के जीवन में धनिया बोने का श्रेय मनोज ने अपनी दादी को दिया है
दुर्भाग्य से हमारे यहां यानि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में न तो इन टॉपिक्स पर आधारित फिल्में बनाई जाती है और न ही इसपर चर्चा की जाती है।
लेकिन, एक ऐसी सीरीज हॉलीवुड में बनाई गई है जो एक महिला के शारीरिक जरूरतों की कहानी कहती है। इस सीरीज का नाम है Sex-life. साल 2021 में आई इस सीरीज का सीजन 2 भी इसी साल यानि 2023 में स्ट्रीम किया जा चुका है। इस सीरीज की कहानी बीबी ईस्टन के उपन्यास ’44 चैप्टर अबाउट 4 मैन’ पर आधारित है।
Sex-life Review- कहानी
आज हम Sex-life के सीजन वन के बारे में बात करेंगे। सीरीज की कहानी एक शादीशुदा औरत बिली कोनेली (साराह शाही) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी शादी एक इन्वेस्टमेंट बैंकर कूपर कोनेली (माइक वोगेल) से हो जाती है। कूपर एक बहुत ही हंबल, काइंड, लबवेवल व्यक्ति है जो अपनी पत्नी और बच्चों के लिए बहुत मेहनत करता है। न्यूयॉर्क सिटी से थोड़ी दूर उनका परिवार साथ रहता है।
कूपर से शादी कर बिली बहुत खुश थी लेकिन दो बच्चों के होने के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। उसका पूरा ध्यान अब उनकी परवरिश पर रहता है जिसकी वजह से वो खुद को बहुत अकेला महसूस करती है। कूपर उससे प्यार तो करता है लेकिन उनके बीच का शारीरिक संबंध धीरे-धीरे कम हो चुका है जिसका कूपर को कोई एहसास भी नहीं है।
इसी वजह से बिली एक जर्नल लिखना शुरू करती है- इस जर्नल में सबसे पहला इंट्रोडक्शन शाशा स्नो (मार्गरेट ओडेट्टे) का मिलता है जो बिली की एक मात्र दोस्त या यूँ कहें कि पार्टनर इन क्राइम होती है। दोनों साथ में साइकोलॉजी से पीएचडी करती हैं और वीकेंड्स पर खुद को न्यूयॉर्क सिटी के हवाले कर देते हैं। जर्नल में बिली अपने एक्स बॉयफ्रेंड ब्रैड साइमन (एडम डेमोस) का जिक्र करती है।
ब्रैड के साथ बिताए हर पल और अपनी सेक्स लाइफ के बारे में बिली जर्नल में लिखती है जो 8 साल पहले घटित हुआ था। ब्रैड एक रिकॉर्ड कंपनी का मालिक है जिसे कमिटमेंट से बहुत डर लगता है क्योंकि बचपन में उसके पिता उसके ड्रग्स की लत के कारण छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन बिली से मिलने के बाद ब्रैड बदलने की पूरी कोशिश करता है। अपने केयरफ्री नेचर के कारण ब्रैड, बिली को जिंदगी के कुछ ऐसे एक्सपीरियंस देता है जो बिली ने कभी सोचा भी नहीं था।
यही कारण था कि बिली उसे बहुत याद करती है और उसके बारे में लिखती है। दुर्भाग्य से कूपर (पतिदेवता), बिली का जर्नल पढ़ लेता है और अपनी पत्नी की डिजायर को पूरा करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका हर प्रयास नाकामयाब होता है क्योंकि बिली अपने पति से संतुष्ट नहीं हो पाती है और अपने जर्नल में ब्रैड का लगातार जिक्र करती है और एक दिन ब्रैड 8 साल बाद बिली के सामने फिर से आ जाता है और उसे अपने पति के साथ खुश न देकर वापस पाने की कोशिश करता है जिससे उसकी शादीशुदा जिंदगी पर बहुत असर पड़ता है।
सीरीज में आगे कई अप्स-एंड-डाउंस दिखाए गए है। बिली एक ऐसे रास्ते पर खड़ी है जहां उसे ये समझ नहीं आ रहा कि वो किसे चुने- कूपर को जिसके साथ वो सिक्योरिटी महसूस कर रही है या फिर ब्रैड को जिसके साथ जिंदगी का हर एक पल खुशनुमा है। बिली किसे चुनती है ये जानने के लिए नेटफ्लिक्स पर देखिए- Sex-life।
Sex-life Review- एक्टिंग
साराह शाही ने हाउसवाइफ होकर और फ्रीडम की चाह रखने वाली महिला का किरदार बखूबी निभाया है। एक जिम्मेदार व्यक्ति और ईर्ष्यालु पति की भूमिका में माइक वोगेल का अभिनय शानदार था। एडम डेमोस को कई फिल्मों में मैंने पहले भी देखा है जहां उनका अभिनय अच्छा रहा है। उन्होंने ब्रैड के किरदार के साथ जस्टिस किया है, लेकिन सीरीज में मार्गरेट ओडेट्टे को इग्नोर कर पाना नामुमकिन है। बिली के दोस्त के किरदार में उनका अभिनय ज़बरदस्त है। स्क्रीन में उनको देखना बहुत मजेदार है।
Sex- life Review- राइटिंग
सीरीज की कहानी Stacy Rukeyser ने लिखी है जो कि एक अमेरिकी टेलीविजन राइटर हैं। Stacy ने अपने राइटिंग के जरिए एक महिला की स्थिति को बताने में सफल रही हैं जिससे शायद अमूमन हर महिला गुजरती है। हालांकि सीरीज के दौरान कुछ कॉन्वर्सेशन रिपिटेटिव लगे हैं।
Sex-life Review- म्यूजिक
सीरीज में कई सारे गाने और इरोटिक म्यूजिक है जो आपको रोमांस और सेंसुअलिटी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन प्रदान करता है।
ओवरऑल
एक महिला का Sex के प्रति इस तरह का पागलपन, जिसकी वजह से न उसे अपने बच्चो की परवाह है और न ही किसी और चीज की, देखकर मुझे पहली बार ये समझ नहीं आया कि ऐसा मुमकिन कैसे है? फिर लगा सिनेमा है, अमेरिका है, दोनों में कुछ भी हो सकता है। हालाँकि इतनी सही चल रही लाइफ में ऐसी कौन सी आग है जो पति से पूरी होने के बावजूद भी बुझ नहीं पा रही है?
लेकिन, इस बात पर कुछ समय सोचने के बाद और दोस्तों के साथ शेयर करने के बाद मुझे समझ आया कि बात केवल Sex की नहीं है। कंफर्ट की है, फ्रीडम की है, डिजायर्ड फील करने की है, हेल्दी कॉन्वर्सेशन की है, यही वो चीज थी जो बिली को अपने पति से नहीं मिल रहा था जिसकी वजह से उसे ब्रैड की याद आती है।
एक रिलेशन में कम्यूनिकेशन कितना अच्छा है, एक बढ़िया शादी में एक दूसरे के प्रति इनवॉल्वमेंट कितनी तीव्र है, कितना ज़ोरदार उनका एक दूसरे के प्रति समर्पण है, कितने पर्सेन्ट वह एक दूसरे को अटेन्शन देते हैं और किस गंभीरता से एक दूसरे की खुशी को अपना समझते हैं, ये तय करता है कि उनकी रिलेशनशिप की हेल्थ क्या है।
क्या दो जनों के बीच में किसी तीसरे को आने से तभी रोका जा सकता है कि जब उन दोनों के बीच जगह बची ही न हो?
इसका एक सीन बताती हूँ, समझिए – बिली दोनों बच्चों को सुलाकर कूपर के पास आती है। कूपर उस वक्त फुटबॉल लीग देख रहा है। लेकिन बिली चाहती है कि वो उसको प्यार करे, दोनों इंटीमेट हों, लेकिन कूपर का ध्यान Sex करते समय भी टीवी पर चलते स्कोर पर है, बिली फ्रस्ट्रैट होने की बजाए कूपर से एक टॉय माँग लेती है पर तभी छोटा बच्चा रोने लगता है। लेकिन कूपर की बजाए बिली ही अब खिसियाती हुई बच्चे को चुप कराने पहुँच जाती है।
यहाँ पर गलत कौन है? हेल्पफुल कौन नहीं है? समझ कौन नहीं रहा, ये बहस का मुद्दा है पर हमें इतना साफ-साफ पता चलता है कि इन दोनों पति-पत्नी में समय के साथ-साथ भारी तालमेल की कमी है।
इस टॉपिक पर आप भी अपने विचार comments में लिखें, रिव्यू अच्छा लगा हो तो शेयर करें!
(रेगुलर फिल्मी अपडेट्स के लिए आप whatsapp group जॉइन कर सकते हैं।)
June 21, 2023 @ 10:44 PM
Please come out with season 3…Ok, people give bad reviews just because they don’t agree with what the wife did.
That doesn’t mean the show is bad.
July 1, 2023 @ 5:15 PM
कमाल का लिखी हो … पढ़कर अच्छा लगा … मैंने तीन बार देखी है … सब ने अच्छा अभिनय किया है … इस टॉपिक पे बात करना ज़रूरी है … Open discussion … अभी भी इस सब्जेक्ट पे बात करने से लोग कतराते है …इस series में बहुत सही तरीके से explain किया गया है … Sex is still a taboo in India.