Skip to content
Menu

Anupama के सबसे चहेता बेटा समर ये स्वीकार नहीं कर पा रहा है कि कोई दूसरा बच्चा उसे मम्मी कह रहा है। उसे इस बात से जलन हो रही है। अब क्या करेगी अनुपमा?

अगर आप सीरियल देखना पसंद करते हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप Anupama नहीं देखते होंगे। बीते कुछ समय से स्टार प्लस का सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला शो हर घर में देखा जाता हैोलहजोसो। औरतों से लेकर घर के मर्द भी अनुपमा को काफी पसंद करते हैं। 

इसका कारण ये है कि Anupama नाम के किरदार ने रूढ़िवादी सोच को बदलने का हौसला दिखाया है। वो कर के दिखाया है जो अमूमन महिलाएं करना चाहती है। घर से बाहर निकलना चाहती हैं। अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है। काम करना चाहती है। अपनी पहचान बनाना चाहती हैं। 

धीरे-धीरे Anupama ने कई औरतों के मन में ऐसी आशा पैदा की है। इन दिनों सीरियल में ये दिखाया जा रहा है कि अनुज और अनुपमा ने एक बच्ची को गोद लिया है और उसे लेकर अपने घर पहुँच गए हैं। जहाँ कपाड़िया परिवार का रिएक्शन काफी शॉकिंग था। किसी के लिए भी ये एक्सेप्ट कर पाना मुश्किल है कि अनुपमा और अनुज ने एक बच्ची को गोद लिया है। कपाड़िया परिवार का रिएक्शन देखने के बाद अब अनुपमा शाह परिवार पहुँचते हैं।  

Anupama

Anupama के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा- अनुज शाह परिवार में छोटी अनु को लेकर पहुँचते हैं। हमेशा की तरह दरवाजे पर वनराज खड़ा होता है जिसे छोटी अनु जाकर गले लगा लेती है। बच्चे को देखकर किसके चेहरे पर मुस्कान नहीं आती है। वनराज जैसा कठोर व्यक्ति भी ये देखकर पिघल जाता है। हालांकि वो अनुपमा के इस फैसले से काफी नाराज भी होता है। 

जहां परिवार में हंसमुख शाह, मामाजी, किंजल, पाखी, काव्या और समर बच्चे को देखकर खुश होते हैं वहीं लीला, पारितोष और वनराज का रिएक्शन हमेशा की तरह गुस्से वाला होता है। पारितोष को ये फ़िक्र है कि अगर अनुपमा का अपना बच्चा होगा तो वो उसकी पत्नी किंजल जो माँ बनने वाली है उसका ध्यान कैसे रखेंगी। 

इसी दौरान गलती से छोटी अनु का हाथ किंजल के पेट पर लग जाता है और उसे धक्का लगता है। तब अनुपमा, छोटी अनु को समझाती है कि किंजल के पेट में एक छोटा बेबी है जिसका सबको मिलकर ख्याल रखना है। और वो इस बात को समझ कर किंजल के साथ घर देखने चली जाती है।

अगले ही सीन में वनराज और लीला, अनुपमा को इस बात के लिए बहुत सुनाते हैं कि जब ओलरेडी तीन बच्चे हैं तो एक और गोद लेने की क्या जरूरत है। हमेशा की तरह इस बार भी अनुपमा समझा कर और डांटकर इस बात को स्वीकार करने के लिए कहती है। और यहीं पर सीरियल के इस हफ्ते का एपिसोड खत्म हो जाता है।

अगले हफ्ते की एक झलक भी दिखाई गई जिसमें अनुपमा का हर बात पर उसका साथ देने वाला बेटा समर भी छोटी अनु के आने से ज्यादा खुश नहीं दिख रहा है। वो अनुपमा से कहता है कि जब अनु ने उन्हें मम्मी बोलकर पुकारा तो उसे अच्छा नहीं लगा। इसपर पाखी कहती है कि साफ साफ कहो कि तुम्हें जलन हुई।

इधर वनराज शाह के मन में अलग खिचड़ी पक रही है। वो लीला से कहता है कि अनुज अपनी प्रॉपर्टी के हिस्से में से अनुपमा के बच्चों को कुछ नहीं देना चाहता इसलिए उसने एक बच्चा गोद लिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे दोनों परिवार को इस बात के लिए मनाती है कि अब छोटी अनु उनके परिवार का हिस्सा है। 

Anupama

इस सीरियल को देखते वक्त कई लोगों की आँखों में आँसू का जाते हैं। बहुत लोग अनुपमा के साहस की तारीफ करते हैं। उसके फैसले को सही करते हैं लेकिन ये सारी चीजें सिरिल्य तक की सीमित है। अगर कोई उनके घर में बच्चे को गोद लेने की बात करता है तो पूरे घर के लोग गुस्से से अपना चेहरा लाल-पीला कर लेते हैं।

अपना बच्चा नहीं कर सकते? गोद लेने की क्या जरूरत है? न जाने किसका खून होगा? ऐसी न जाने कितने ही सवालों की बारिश हो जाती है। या फिर अगर कोई लड़की अपने रिश्ते में खुश नहीं है और तलाक लेना चाहती है तो पूरा परिवार मिलकर उसे समझाने की कोशिश करता है कि ये कितना गलत है। 

हमारे समाज में खुश रहने और प्यार से अधिक जरूरी है रिश्ते में रहना।  

Also Read: Virgin Mother Book Review: करण जौहर की फिल्मों की याद दिलाती है इस मदर की कहानी

प्रगति राज: Instagram Link

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stop Copying ....Think of Your Own Ideas.