शो Lock Up के डिजाइन ने ख़ूब टीआरपी बटोरी, 71 एपिसोड लंबे ड्रामा शो के पहले सीजन को मुनावर ने जीत लिया है। फारूकी ब्लैक स्टैंड अप कॉमेडियन है
भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के रियलिटी शो कम, ड्रामा कंटेंट में कहानी बिकती है, इन कहानियों को शो के लेखक पार्टिसिपेंट्स के फैमिली बैक ग्राउंड के अनुरूप लिखते है और उन्हें थमा देते है। निर्माता-निर्देशक उन प्रतियोगियों को कहते है कि अपने अभिनय स्किल से इन कहानियों को बेचो, दर्शकों से कनेक्ट करवाओ। टीआरपी गेन करवाओ।
बीते दिन ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग Lock Up ड्रामा शो का अंत हो गया और मुनावर फारूकी ने टाइटल खिताब अपने नाम किया। पायल रोहतगी रनर अप रही।
बालाजी टेलफिल्मस द्वारा निर्मित शो को अभिनेत्री कंगना रनौत ने होस्ट किया था। करण कुंद्रा Lock Up के जेलर बने। इसका पैटर्न बिग बॉस की तरह लिखा गया। इसमें सोशल मीडिया व टीवी जगत के मशहूर चेहरों को उम्मीदवार बनाया गया था।
अंजली अरोरा, मुनावर फारूकी, पूनम पांडे, आजम, शिवम आदि सोशल मीडिया पर सक्रिय है और अच्छे फॉलोवर्स गेन किए है। जबकि पायल रोहतगी, करणवीर, फ़िल्म जगत के चेहरे है।
शो Lock Up के डिजाइन ने ख़ूब टीआरपी बटोरी, 71 एपिसोड लंबे ड्रामा शो के पहले सीजन को मुनावर ने जीत लिया है। फारूकी ब्लैक स्टैंड अप कॉमेडियन है, जूनागढ़ गुजरात में जन्में फारूकी को मध्यप्रदेश पुलिस ने पिछले साल लॉक अप की हवा खिलाई थी। दरअसल, फारूकी ने अपने इंदौर स्टैंडअप शो में सनातनी देवी-देवताओं के बारे मज़ाक बनाया था, हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था।
उन पर हिंदू देवी-देवताओं में भगवान राम-सीता और गृह मंत्री अमित शाह पर भद्दी टिप्पणियां करने का आरोप लगा था। इसलिए गिरफ्तारी हुई थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जमानत मिली।
उन्होंने अपने शो की शुरुआत में भावनाओं को भड़काता जोक, इस जोक को माधुरी दीक्षित के गीत के इर्दगिर्द लिखा…’मेरा पिया घर आया ओ राम जी, राम जी डोंट गिव अ फ़…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।’
शो का वीडियो वायरल होने के बाद मुनावर पर एफआईआर दर्ज हुई और जेल भेजा गया।
यक़ीनन, एकता कपूर ने इस विवाद को कैश करने की स्क्रिप्ट बनाई और शो लिख डाला। बालाजी टेलीफिल्म्स में नए शो लिखना बाएं हाथ का खेला है, अब तो ओटीटी प्लेटफॉर्म भी मौजूद है। एयर ऑन की समस्या ही नहीं है।
शो की स्क्रिप्ट बड़े बारीकी से लिखी गई, मुनावर को प्रतियोगी व क्लाइमैक्स में नायक बना दिया गया। इस शो के होस्ट में भी ऐसा चेहरा चुना गया, जो मुखर व बेबाक है। सुर्खियां व विवाद उसके पीछे चलते है या कहे जेड शेप में कंगना को बूस्टअप देते रहते है।
अच्छे ड्रामैटिक अंदाज में आगाज हुआ। मुनावर फारूकी और कंगना रनौत का पहला फेस ऑफ काफ़ी कड़क लिखा हुआ था। जिसमें कंगना को रौब व ईगो दिखाना और मुनावर को अकड़, दोनों बखूबी निभा गए। इस डायलॉगबाजी से निर्माताओं को कंगना से समर्थकों को शो के करीब लाना था और मुनावर को कंगना के विरोधियों। इसी जुगलबंदी की फसल काटी गई है, क्योंकि सबकुछ स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था। बस दर्शकों का काटना था।
सिनेमाई दुनिया में कुछ रियल नहीं होता है, सब कुछ रील में रहता है और रहेगा। क्योंकि रील से नाम और फेम मिलती है। बड़ी चतुराई से 2021 में मुनावर फारूकी की रियल कॉन्ट्रोवर्सी लॉक अप को 2022 के शुरुआत में रील में उतार दिया।
Lock Up के विनर के साथ कंगना रनौत सोशल मीडिया में ट्रेंड या कहे ट्रोल में आ खड़ी हुई। क्योंकि राइट विंग ने उनके पक्ष में झंडा उठा रखा था और कंगना ने लॉक अप की ट्रॉफी मुनावर को थमा दी। जिसने भावना भड़काई थी।
सबने शो Lock Up से अच्छा गेन किया है लेकिन कही न कही कंगना ने लूज कर दिया है, इसका अंदाजा आने वाले दिनों में होगा। Also Read: Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने पूल में लगाई आग