Skip to content
Menu

फिल्म में Kangana Ranaut का कैरेक्टर एक अंडरकवर एजेंट का है जो बड़े लेवल पर चल रहे human trafficking का पर्दाफाश करती है।

Kangana Ranaut की मचअवेटेड फिल्म धाकड़ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कंगना रनौत के अनुसार ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है जिसमें इंटरनेशनल लेवल के एक्शन सीन शूट किए गए हैं। इससे पहले बॉलीवुड में किसी ने भी ऐसे फाइट सीन्स नहीं देखे होंगे। 

फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो पहले सीन में कंगना रनौत को हाथ में विस्की का ग्लास पकड़े और बिकनी पहने दर्शाया गया है। अगर आप हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करते हैं तो पहले सीन को देखकर आपको पता चल जाएगा कि ये सीन और Kangana Ranaut का लुक हॉलीवुड फिल्म Aeon Flux से कॉपी किया गया है।

Kangana Ranaut

वहीं फिल्म में Kangana Ranaut का कैरेक्टर एक अंडरकवर एजेंट का है जो बड़े लेवल पर चल रहे human trafficking का पर्दाफाश करती है। ट्रेलर में दिखाया गया कि कंगना कई बार अपना भेष बदलती दिखाया गया है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म Atomic Blonde से मिलती जुलती है। Atomic Blonde की कहानी की लीड एक्ट्रेस भी एक अंडरवकर MI6 की भूमिका निभाती है जिसे एक मर्डर केस को इन्वेस्टिगेट करने भेजा जाता था। वहीं कई बार कंगना रनौत का लुक और एक्शन हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson से भी मिलता दिखा है। 

बॉलीवुड में आज कुछ भी ऑरिजनल बनना बंद हो गया है। फिल्ममेकर कॉपी करने या रिमेक बनाने में इतने बिजी हो गए है कि ऑरिजन कंटेंट मार्केट में आ ही नहीं रहे हैं। बॉलीवुड फिल्में अब हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की वजह से चल रही है। हाल ही में रिलीज फिल्मों की बात करें तो शाहिद कपूर की जर्सी, साउथ इंडियन फिल्म का रिमेक है। तो इस हफ्ते रिलीज फिल्म रनवे 34 हॉलीवुड फिल्म sully और फ्लाइट से inspired होकर बनाई गई है।

Kangana Ranaut

वहीं फिल्ममेकर रोहित शेट्टी भी अब Marvels की देखा देखी- पुलिस यूनिवर्स क्रिएट करने में लगे हैं जिसकी शुरूआत अजय देवगन की सिंघम से हो चुकी है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म में सिद्धार्थ के अलावा शिल्पा शेट्टी और अर्जुन रामपाल भी दिखाई देंगे। इसकी जानकारी देते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा था- पुलिस यूनिवर्स। खबर ये भी है इसमें रानी मुखर्जी की मर्दानी भी ऐड हो सकती है।

खैर, आपको बता दें कि Kangana Ranaut इस फिल्म में सात अलग-अलग लुक में होंगी और अपने सभी स्टंट और एक्शन सीक्वेंस भी करती नजर आएंगी। पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट में, कंगना ने दावा किया था कि फिल्म में एक एक्शन सीक्वेंस है, जिसकी लागत 25 करोड़ रुपये है। 

Kangana Ranaut

फिल्म की मेकिंग के दौरान Kangana Ranaut का ये कहना था कि इस फिल्म की कहानी और एक्शन सीन्स को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की कोशिश की गई है। बता दें कि फिल्म धाकड़ रजनीश ‘राज़ी’ घई द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और सोहेल मकलई द्वारा निर्मित है। यह सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, कमल मुकुट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत की जा रही है। फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी भी हैं।

 कंट्रोवर्सिअल क्वीन Kangana Ranaut अपनी फिल्मों से अधिक कंट्रोवर्सी के लिए फेमस रहती है। ट्वटिर पर लगातार पॉलिटिकल पोस्ट करने के कारण उनके ट्वटिर अकाउंट को ब्लॉक करा दिया गया था। लेकिन वो फिर भी नहीं रुकी और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना जारी रखा। 

Kangana Ranaut

इन दिनों Kangana Ranaut अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। धाकड़ से पहले वो फिल्म थलाइवी में नजर आईं थी। फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद वो तेजस में फाइट पायलट के रोल में दिखाई देंगी और फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। Also Read: Runway 34 Review: अजय देवगन और अमिताभ बच्चन का फेस ऑफ, कौन पड़ा किसपर भारी

प्रगति राज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Stop Copying ....Think of Your Own Ideas.