Jawan के ट्रैलर में एक अधूरा डाइलॉग था “एक राजा था, जो एक के बाद जंग हारता गया, थका-हारा परेशान, बहुत गुस्से में था”
For Regular reviews update – Join WA group – https://chat.whatsapp.com/KCxMMCPXgRYGEJyo32UFGE
ये डाइलॉग फिल्म में एक बड़ी मशहूर कहानी का रूप ले लेता है। वही कहानी जिसमें एक हारा हुआ राजा, जंगल में एक बुढ़िया के यहाँ झट से गर्म-गर्म खिचड़ी खानी शुरु कर देता है पर उसका मुँह जल जाता है तो बुढ़िया समझाती है, ____ के पहले साइड से खा, धीरे-धीरे सेंटर तक पहुँच।
Jawan के ट्रेलर में भी इस डाइलॉग का बड़ा एफ़ेक्ट डाला है, लेकिन फिल्म की कहानी का इससे कोई लेना देना नहीं है।
Jawan की कहानी अरुणाचल (शायद) के एक गाँव से शुरु होती है जहाँ एक बच्चे को पानी में तैरता एक मानव शरीर दिखता है। अब फिल्मी इतिहास गवाह है कि जब भी कबीलेवासी किसी घायल आदमी को देखते हैं, तो सब के सब मिलकर उसकी मरहम पट्टी में लग जाते हैं!
लेकिन 3 महीने बाद गाँव में होता है हमला, चीनी-जापानी से दिखते गुंडे, बात-न-चीत गाँव में बूढ़े-बच्चे-औरत समेत सबको गोलियाँ मारने लगते हैं। गाँव का सबसे बूढ़ा देवी माँ से मदद की गुहार लगाता है, रखवाला Jawan जाग उठता है और मिश्र की ममी बना गुंडों को पेल-पाल-नेपाल कर देता है।
फिर आखिर में पूछता है – “मैं कौन हूँ?”
कट टू,
30 साल बाद, मुंबई मेट्रो को 6 लड़कियों और एक पट्टियों में लिपटे आदमी ने बड़ी स्टाइल से हाइजैक कर लिया है। ये आदमी भी Jawan है।
हाइजैक करने का स्टाइल और वजह दोनों ही बड़ी शानदार तरीके से दिखाई हैं। ये छः हाइजेकर लड़कियाँ भी अपने अपने कामों में दक्ष हैं।
एक कमाल की हैकर है, एक शानदार एक्टर है, एक माँ की तरह सबका ख्याल रखती है, एक बहुत बढ़िया फाइट करती है, और सब की सब बेहतरीन डांस करती हैं! ज़िंदा-बंदा गाने में कमाल का डांस और दो कौड़ी के लीरिक्स मिलते हैं। फिल्म में actually Jawan यही लड़कियाँ हैं, और Jawan की लव इन्टरेस्ट है, और Jawan को पाल पोसकर बड़ा करने वाली कावेरी अम्मा हैं, असल ज़िंदगी में वो भी जवान हैं, फिर बूढ़ा कौन है?
खैर…
छः लड़कियों में, लहर खान, प्रियमनी और सान्या मल्होत्रा के हिस्से ज़्यादा फुटेज आई है। तीनों ही कमाल की एक्टिंग करती मिलती हैं। संजीता भट्टाचार्या, आलिया कुरेशी और ऋतुजा शिंदे ने भी अच्छा साथ दिया है।
नयनतारा बला की खूबसूरत लगी हैं, उनकी बेटी बनी सीज़ा मेहता की डाइलॉग डेलीवेरी अच्छी है।
दीपिका पादुकोण का गेस्ट अपेरेंस और उनकी शाहरुख के साथ की केमेस्ट्री बहुत अच्छी लगती है। जेल में गाई लोरी के सदके 5 साल का मॉन्टेज देखना बहुत शानदार लगता है।
फिल्म में रिद्धि डोगरा भी हैं। 57 साल के शाहरुख खान की 38 साल की रिद्धि डोगरा अम्मा बनी हैं।
अब बात करते हैं द शाहरुख खान की। शाहरुख ने गजब इक्स्प्रेशन्स दिए हैं, अच्छा एक्शन किया है और हर संभव तरीके से लाउड हुए हैं। इन शॉर्ट शाहरुख अब बॉलीवुड कम साउथ स्टार हो गए हैं। सॉफ्टनेस गायब हो गई है, लार्जर देन लाइफ बनने की पूरी कोशिश की गई है, जिनको शाहरुख पसंद हैं, जो फैन हैं; उनके लिए शाहरुख जन्माष्टमी गिफ्ट लाए हैं। जो उनकी एक्टिंग के फैन हैं, उनको सर्द दर्द मिलने वाला है क्योंकि
एस रामनागिरिवसन ने स्क्रिप्ट तो बढ़िया लिखी है, कहानी और मुद्दा तो बढ़िया पकड़ा है पर एटली का डिरेक्शिन बहुत लाउड है। तमिल फिल्मों की तरह ही, अच्छे vfx के चलते ग्रैविटी, फिज़िक्स, धनिया लहसुन सबको किनारे कर सारा फोकस हीरो की एंट्री, विलन की एंट्री, हीरो का टेढ़ा मुँह बनाकर डाइलॉग, विलन का तिरछा मुँह दिखाने में ही पूरा हो गया है।
पर क्योंकि विलन विजय सेतूपति हैं इसलिए लाउड से लाउड फिल्म में भी वह नैचरल एक्टिंग कर लेते हैं। पर पौने तीन घंटे की फिल्म में दो शाहरुख और सात-आठ Jawan हिरोइन्स होने की वजह से विजय पर बहुत लिमिटेड फुटेज ही आई है।
Pathaan Review: Pathaan मस्त मस्त 40 फिल्मों की लस्सी घोटकर स्पाई सीरीज़ में शानदार एंट्री ले रही है
फिल्म में संजय दत्त शायद यारी दोस्ती के चलते लिए गए हैं क्योंकि उनका कोई औचित्य नहीं नज़र आता है। हालाँकि दिखाया इन्हें भी Jawan ही गया है।
अनिरुद्ध रविचन्द्र का बैकग्राउन्ड म्यूजिक अच्छा है पर भले बुरे बेतुके गानों के कारण मोबाईल नोटिफिकेशन्स चैक करने का भरपूर मौका मिलता है।
जी के विष्णु की सिनिमटाग्रफी प्रभावित करती है पर हर बात पर विएफएक्स, स्लो-मो, हर 30 सेकंड में बदलते कैमरा एंगल्स सिर दर्द को इन्विटैशन देने लगते हैं।
कुलमिलाकर एस शंकर की फिल्मों की तरह Jawan में भी पॉलिटिकल करप्शन पर उठाए गए सवाल अच्छे लगते हैं, शुरुआती क्राइम सीन्स में स्मार्ट राइटिंग प्रभावित करती है, इंटरवल तक मौज मज़ा बना रहता है पर उसके बाद की फिल्म सज़ा बनने लगती है। एक तो शाहरुख को ये यादाश्त जाने वाले कान्सेप्ट को अब यहीं पर ‘बस’ कर देना चाहिए, कोयला से लेकर ‘जबतक है जान’ से होते हुए अब जवान तक, यादाश्त यूपी के गाँव की बिजली हो गई है; आती कम है जाती ज़्यादा है।
बहरहाल, इस फिल्म से रजनीकान्त की फिल्मों की महक आती है। वो भी 70 की उम्र में 27 के बन उठा-पटक करते रहते हैं। फिर भी, केजीएफ, पठान, गदर 2 सरीखी फुल मसाला मार के स्लो-मोशन में पकी फिल्में अगर आपको नहीं पकाती हैं; तो ये भी बुरी नहीं लगेगी। टंकी से गिरती कीलें, बाइक से निकलते पैराशूट और अंडा मार के विलन को रोकते सीन्स आपको मज़ेदार लगते हैं, तो ये भी शानदार लगेगी।
मेरा सजेशन हालाँकि ओटीटी पर आने के बाद देखने का है क्योंकि सिनेमा हॉल में उँगली मारकर दस सेकंड आगे बढ़ा-बढ़ाकर देखने का ऑप्शन नहीं मिलता है।
पर आपको क्या लगता है कि जवान पठान का बॉक्स ऑफिस रिकार्ड तोड़ पायेगी?
जवाब का कमेन्ट, और रिव्यू को शेयर, करना न भूलें।
September 7, 2023 @ 8:11 PM
रोचक। मैं तो वैसे भी फिल्म अब ओ टी टी पर ही देखना प्रेफर करता हूँ। एटली एक खास तरह की फिल्म बनाते हैं तो रिव्यू से लग रहा है उन्होंने अपने जोन में ही फिल्म बनाई है। इससे अलग की उनसे अपेक्षा भी नहीं थी।
जहाँ तक उम्र की बात है तो मेरा मानना है एक्टर या एक्ट्रेस अगर किरदार की ऑन स्क्रीन उम्र को दर्शा पा रहे हैं तो ये मायना नहीं रखता कि उनकी असल उम्र क्या है।
September 8, 2023 @ 1:46 PM
well said. On Screen age to ab CGI ke zariye kam zyada ho jati hai.
September 7, 2023 @ 8:23 PM
एटली की बहुत सारी फिल्में देखी हैं,
अगर उन सबसे के आस पास भी होगा तो झेल लूंगा।
फिर भी ott आने का wait करता हूं।
थैंक्यू फॉर रिव्यू
September 8, 2023 @ 1:46 PM
Thank you so much for reading and this valuable comment.
September 7, 2023 @ 8:25 PM
गदर 2 पठान दोनो का तोड़ देगी
September 7, 2023 @ 9:06 PM
Ladkiyo ki Umar chupana art hai 😍
समय बचा लेते आप हमारा सहर, इतने बारीक विश्लेषण से क्लियर हो जाते कि देखनी है या नहीं ☺️
September 8, 2023 @ 1:44 PM
jay ho thank you
September 8, 2023 @ 7:36 AM
हमेशा की तरह धुंआधार शानदार रिव्यू… मूवी से ज्यादा रिव्यू पढ़ना मज़ेदार लगता हैं..
अब तो ott में भी देखने का ख्याल त्यागना होगा..
आदिपुरुष से भी आपने ही रक्षा की थी.. बस इसी तरह मार्गदर्शन करते रहें…
September 8, 2023 @ 1:42 PM
hahaha.. bahut shukriya.. .bahut dhanyawaad
September 8, 2023 @ 1:44 PM
jawan in dono ka
September 7, 2023 @ 10:29 PM
बढ़िया लिखे हो गुरु !!
शाबास जवान ।
September 8, 2023 @ 1:42 PM
thank you bhai
September 7, 2023 @ 10:55 PM
बढ़िया
September 8, 2023 @ 1:42 PM
thank you