कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत की फिल्म Dhaakad रिलीज हो चुकी है। कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और सास्वत चेटर्जी स्टारर यह फिल्म कैसी है आइए जानते हैं।
#कहानी: स्पेशल एजेंट अग्नी(कंगना रनौत) जो किसी भी प्रोटोकॉल में विश्वास नहीं रखती है, अकेले उन लड़कियों की जान बचाती है जिन्हें इंडिया से बुडापेस्ट बेचने के लिए लाया गया है। बुडापेस्ट में काम खत्म करने के तुरंत बाद उसे इंडिया भेजने की तैयारी होती है जहाँ उसे एक ऑपरेशन सौंपा जाता है। अग्नी इंडिया जाने से मना करती है लेकिन उसने अपने फर्ज से पीछे हटना नहीं सीखा था। इसलिए वो इस ऑपरेशन पर जाने के लिए तैयार हो जाती है।
इन सबमें अग्नि की मदद रिंग मास्टर (सास्वत चेटर्जी) करता है जो इंटरनेशनल स्पेशल एजेंट की टीम का हैड है। वहीं भोपाल में ह्युमन ट्रैफिकिंग का मास्टरमाइंड और कोल्या माफिया रुद्रवीर(अर्जुन रामपाल) और रोहिनी (दिव्या दत्ता) अपने नेटवर्क को पूरे एशिया में बढ़ाने की प्लानिंग करते हैं जिसे रोकने अग्नि को आना पड़ता है।
इंडिया में अग्नि की मुलाकात एक एजेंट से होती है जिसके पास रुद्रवीर की सारी जानकारी मिलती है। उस एजेंट की एक बेटी होती है जिससे अग्नि को लगाव हो जाता है। लेकिन अपने ऑपरेशन पर अग्नी आगे बढ़ती है और रुद्रवीर को पकड़ने की प्लानिंग करती है।
हालांकि अग्नि को इस ऑपरेशन के दौरान रुद्रवीर से उसके बचपन के एक कनेक्शन के बारे में पता चल जाता है।
Also read – Thai Massage: अब क्या थाई मसाज कराएंगे Gajraj Rao?
क्या है रुद्रवीर और अग्नि के बीच का कनेक्शन? क्यों वो इंडिया जाने से मना करती है? आखिर अग्नि के बचपन में ऐसा क्या हुआ था? इन सभी सवालों के जवाब आपको फिल्म के दौरान मिल जाएंगे।
#एक्टिंग: शायद ऐसा पहली बार हुआ होगा कि बॉलीवुड में किसी एक्ट्रेस ने थ्रू आउट द फिल्म एक्शन सीन दिए हो। कंगना की परफॉर्मेंस पावरफुल है। कंगना की ज़बान में जितना पावर है उससे अधिक पावरफुल उनकी एक्टिंग है।
दिव्या दत्ता ने अपने रोल के साथ justice किया है। दिव्या दत्ता एक ऐसी अभिनेत्री है जो किसी भी रोल में आसानी से ढल जाती है।
वहीं अर्जुन रामपाल ने एक खूंखार विलन का रोल निभाया है। विलन के रोल में उन्होंने इम्पैक्ट छोड़ा है। हालाँकि उन्हें थोड़ा और स्क्रीनस्पेस दिया जा सकता था।
सास्वत चटर्जी एक बेहतरीन अभिनेता है। हालांकि उनका स्क्रीन स्पेस काफी कम है पर जितना है, असरदार है।
फिल्म Dhaakad की कहानी टू द पॉइंट थी। एक्टिंग भी अच्छी थी लेकिन…..
इस Dhaakad में बहुत सारी कमियां हैं
फिल्म के डायलॉग काफी लिमिटेड है। राइटिंग पर बिलकुल काम नहीं किया गया है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म में केवल एक्शन सीन पर ध्यान दिया गया है। स्टोरी लाइन बहुत हल्की है। यही कारण था कि कैरेक्टर से कनेक्शन नहीं बन पाया। फिल्म के राइटर रितेश शाह फैन्स को कैरेक्टर से मिलाने में नाकामयाब रहे हैं। एक्शन वो हॉलीवुड लेवल का बनाना चाहते थे पर साउथ इंडियन फिल्म सा भी नहीं बना पाए हैं।
फिल्म का सारा फोकस एक्शन पर ही रहा है और उसमें भी काफी कमी है। केवल सेट बड़ा बना देने से एक्शन बढिया नहीं होता है। एक्शन सीन्स की शूटिंग पर अधिक मेहनत की जरूरत थी। cinematography ऐसी है कि कुछ भी क्लेयर समझ नहीं आ रहा है। डायरेक्टर को एक्शन बेस्ड फिल्म बनाने से पहले उन्हें कैसे कोरीअग्राफ करना है, इसकी प्लानिंग कर लेनी चाहिए थी।
फिल्म में स्पॉटिंग रोल में नजर आए शबीर हाशमी और सास्वत चटर्जी को काफी कम स्क्रीन स्पेस मिला जो इन कलाकारों के साथ नाइंसाफी है। फिल्म में पूरा फोकस कंगना पर किया गया है। बाकी कलाकार साइड रोल में ही दिखे हैं। कंगना कुछ दिन में अपना नाम भानू या सूरज भी रख लें तो हैरान मत होइएगा क्योंकि हो सकता है कुछ समय बाद उन्हें यकीन हो जाए कि ये सौर मण्डल उनके ही चारों ओर चक्कर लगा रहा है।
ओवरऑल dhaakad फिल्म में Dhaakad जैसी कोई बात ही नहीं है। Atomic blonde बनाने की कोशिश में आटा-दलिया भी नहीं बन पाई है। कंगना को पूरी फिल्म में इतना फोकस पर रखा गया कि बाकी सब कुछ किनारे हो गया है। अगर आपको इस वीकेंड एंटरटेनमेंट चाहिए तो इधर कोई चांस नहीं है। हाँ भूल भुलैया का review पढ़कर तय कर सकते हैं कि उधर से कैसी ख़बर आ रही है
बाकी review निरंतर आते रहेंगे, हम आपको भला बुरा बताते रहेंगे, आप बस शेयर करते चलें। Whatsapp पर link forward करते रहें।
हालांकि Bhool Bhulaiyaa 2 कितनी एंटरटेनिंग है ये तो रिव्यु पढ़ कर पता चलेगा- Bhool Bhulaiyaa 2 Review: 18 साल से घर में बंद चुड़ैल भी Avengers 1 के Hulk की fan निकली
May 20, 2022 @ 3:08 PM
Haven’t Seena this but apart from title… The trailor was atleast good.
May 24, 2022 @ 8:13 PM
मुझे आपके रिव्यू से प्यार है सिद्धार्थ
May 28, 2022 @ 7:55 PM
कितनी प्यारी बात है, पर ये review सिद्धार्थ ने नहीं लिखा है।
May 27, 2022 @ 7:20 PM
Very useful review.
May 27, 2022 @ 7:51 PM
Very useful review
May 28, 2022 @ 7:54 PM
thank you so much