Skip to content
Menu

Nikamma आदि घूमने-फिरने के अलावा और कुछ नहीं करता है। उसकी जिंदगी आराम से कट ही रही होती है कि एंट्री होती है एक विलन की। मतलब आदी की भाभी जो उसे घर का नौकर बना देती है।

फिल्म Nikamma का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में दिखाया गया कि आदी नाम का एक लड़का है जो सोमवार से लेकर गुरुवार तक कोई काम नहीं करता है, दोस्तों के साथ घूमता है, क्रिकेट खेलता है, फ्राइडे को फिल्म देखता है, शनिवार को फिर पार्टी और रविवार को लड़की के साथ घूमता है। मतलब पूरा निकम्मा है। यहीं पर एंट्री होती है सिया की जिसे आदि से प्यार हो जाता है।

Nikamma

Nikamma आदि घूमने-फिरने के अलावा और कुछ नहीं करता है। उसकी जिंदगी आराम से कट ही रही होती है कि एंट्री होती है एक विलन की। मतलब आदी की भाभी जो उसे घर का नौकर बना देती है। झाड़ू, पोछा, बर्तन, सब्जी लाने से लेकर कपड़े धोने तक सबकुछ कराती है। आदि अपनी भाभी को बिल्कुल पसंद नहीं करता लेकिन सारे काम करता है।

Nikamma

तभी अचानक ट्रेलर में एक नया एंगल आता है जब एक दिन आदी का पाला एक पॉलिटिशियन से पड़ता है जो उसकी भाभी को मारने की धमकी देता है। अपनी भाभी को बचाने के लिए वो जी-जान एक कर देता है। फिल्म में आदि का रोल- अभिनेता अभिमन्यु दसानी, उसकी गर्लफ्रेंड के रोल में शर्ली सेतिया है, भाई का रोल- समीर सोनी प्ले करने वाले हैं। भाभी के रोल में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी होगी। और विलेन का किरदार दीपराज राणा निभा रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर के साथ ही रिलीज डेट की घोषणा की गई है। फिल्म Nikamma 17 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को शबीर खान ने डायरेक्ट किया है। फिल्म सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन और शबीर खान फिल्म द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

Nikamma

ट्रेलर की बात करें तो सभी कैरेक्टर का सही से इंट्रोडक्शन दिया गया है। शुरुआत में फिल्म में कॉमेडी होती है। डांस और मस्ती होती है। इसके बाद इमोशनल, डायलॉग्स और फाइट है। ट्रेलर देखकर अच्छे से समझ आ गया कि फिल्म की कहानी क्या होगी।

ट्रेलर तो अच्छा है लेकिन आपको ये बता दें कि फिल्म Nikamma साउथ इंडियन फिल्म MCA का हिंदी रीमेक है। साउथ इंडियन फिल्म में Nani, साई पल्लवी, भूमिका चावला और विजय वर्मा लीड कैरेक्टर थी।

आपको बता दें कि ये फिल्म ही रीमेक नहीं है बल्कि जो गाना है “निकम्मा किया इस दिल ने” भी रीमेक है। तुषार कपूर और ईशा देओल की फिल्म ‘क्या दिल ने कहा’ का सॉन्ग को फिर से बनाया गया है।

रीमेक सॉन्ग Nikamma में म्यूजिक अमाल मलिक, जावेद मोहसिन, विपिन पटवा, गौरव दासगुप्ता का है।

नजाने कब तक बॉलीवुड की फिल्में, साउथ इंडियन फिल्म और हॉलीवुड को कॉपी करती रहेगी। बॉलीवुड का ओरिजिनल कंटेंट आखिर क्यों बनने बंद हो गए हैं। या तो फिल्में हॉलीवुड से कॉपी की जाती है या फिर साउथ से रीमेक बना लिया जाता है।

हाल ही में शाहिद कपूर की जर्सी जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी, वो भी साउथ इंडियन फिल्म के सेम नाम जर्सी की रीमेक थी। वहीं रनवे 34 भी हॉलीवुड फिल्म sully से ही कॉपी की गई थी।

इनके अलावा कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के उनका लुक भी हॉलीवुड की फिल्म aeon flux के लुक से कॉपी किया गया है।

खैर, फिल्म Nikamma की कहानी तो ऑलरेडी पता है। अब फिल्म में देखने लायक केवल एक्टिंग बची है।  Also Read: क्या Ram Setu के बाद काशी विश्वनाथ पर फिल्म बनाएंगे अक्षय कुमार?

ये लेखक के निजी विचार हैं।

प्रगति राज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Stop Copying ....Think of Your Own Ideas.